Friday , January 3 2025

अध्यनरत बच्चों को धनतेरस के मौके पर बच्चों को मिला थाली व गिलास

gggसिद्धार्थनगर : बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में अध्यनरत बच्चों को धनतेरस के मौके पर मिलने वाली थाली व गिलास के वितरण की शुरूआत सदर ब्लाक के 42 सौ बच्चों को प्रदान कर किया गया। शेष अन्य ब्लाकों के बच्चों में जल्द ही वितरण करने की कार्ययोजना तैयार की गई है। कई स्कूलों में बच्चों ने थाली में भोजन किया और गिलास में पानी पी।

मुख्यमंत्री की अहम योजना स्कूली बच्चों में मिड डे मील के तहत मिलने वाले भोजन के लिए घर से थाली व गिलास की उपलब्धता के लिहाज से प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों को धनतेरस के दिन शुक्रवार को इस योजना का आगाज ब्लाक संसाधन केंद्र नौगढ़ के प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी नरेन्द्र शंकर पांडेय के हाथों हुआ।

इस दौरान डीएम ने आसपास के विद्यालयों में अध्ययनरत रूपा, शिल्पा, अंजनी, नेहा, नैना, प्रीती, आनंद, विकास व ममता समेत 98 छात्र-छात्राओं में थाली व गिलास प्रदान किया। डीएम ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकारी स्कूलों में पढ़ाई को लेकर मुख्यमंत्री जी काफी गंभीर हैं। निश्शुल्क पाठक-पुस्तक, ड्रेस, भोजन के बाद अब थाली व गिलास भी उपलब्ध कराने का कार्य किया है। अब बहानेबाजी नहीं चलेगी। सभा को संबोधित करने वालों में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अर¨वद कुमार पाठक व वरिष्ठ कोषाधिकारी अनुराग कुमार श्रीवास्तव शामिल रहे।

खंड शिक्षा अधिकारी राम सुयश वर्मा, व्यासदेव, चन्द्र भूषण पांडेय व शिवकुमार समेत जिला समन्वयक नागेन्द्र प्रताप ¨सह, धर्म प्रकाश श्रीवास्तव, सह समन्वयक अरुण ¨सह, वीरेन्द्र गुप्ता, शिव कुमार शुक्ला, शिक्षक निर्मला देवी वंदना श्रीवास्तव, आलोक ¨सह, आदि की मौजूदगी रही। संचालन नियाज अहमद ने किया।

बच्चों को थाली व गिलास मिलने के बाद कई स्कूलों में भोजन किया और पानी पी। प्राथमिक विद्यालय पुराना नौगढ में बच्चों ने उत्साह के साथ भोजन की और पानी पिया। इस दौरान प्रधानाध्यापक हुस्न आरा, सहायक अध्यापक सोनम कसौंधन, साधना श्रीवास्तव व नीलम यादव, रसोइयां शांति, फूलमती, माधुरी, निर्मला आदि की मौजूदगी रही। जिला समन्वयक धर्म प्रकाश ने बताया कि सदर ब्लाक के 42 सौ बच्चों में वितरण किया गया है। अन्य ब्लाकों में जल्द ही वितरण की योजना को अंतिम रूप दिया जाएगा।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com