तूरा (मेघालय)। मेघालय के दक्षिण गारो हिल्स जिला के माइंडिक्रे गांव से पुलिस ने प्रतिबंधित गारो आतंकी संगठन आचिक संगना एनपाचाग्रीपा कोटक (आसाक) के मुख्य सेनाध्यक्ष टी संगमा की पत्नी फेर्निसा सांग्मा को गिरफ्तार किया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आतंकी की पत्नी को शनिवार को पुलिस ने माइंडिक्रे गांव से गिरफ्तार किया। जिला पुलिस अधीक्षक आनंद मिश्रा ने बताया है कि पुलिस ने फेर्निसा सांग्मा के पास से 2.3 लाख रुपए भी बरामद किया है। उन्होंने बताया कि फेर्निसा इलाके में आसाक के लिए नए सदस्यों की भर्ती के लिए रुपये लेकर गांव में पहुंची थी। उसके पास से मोबाइल फोन का विदेशी सिम कार्ड, सेटेलाइट फोन का चार्जर के साथ ही अन्य कई संदिग्ध सामग्री बरामद की गई है। पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश किया जहां से उसे तीन दिनों की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है।