जम्मू। माछिल सेक्टर में भारतीय सेना के जवान के शव को क्षत-विक्षत करने वाले पाकिस्तान को भारतीय सेना ने वैसा ही जबाव दिया है जिसकी उम्मीद पूरा देश कर रहा था। भारतीय सेना ने कुपवाड़ा जिले के केरन सेक्टर में जवाबी कार्रवाई में भारी गोलीबारी कर पाकिस्तान की चार पोस्टों को पूरी तरह तबाह कर दिया जिसमें पाक सेना के 20 से 22 जवानों के भी मारे जाने की खबर है। इसके अलावा पाकिस्तान में काफी जानमाल का नुकसान हुआ है। सेना ने 24 घंटो के भीतर ही पाकिस्तान के बैट दस्ते द्वारा भारतीय जवान के शव के साथ की गई क्रूरता का जबाव दे दिया है। पाकिस्तान इन्हीं चार पोस्टों से केरन सेक्टर में आतंकियों की घुसपैठ के लिए गोलीबारी करता था।
उल्लेखनीय है कि शुक्रवार की शाम को पाकिस्तान की बार्डर एक्शन टीम जिसमें पाकिस्तान सेना के कमांडों अल बदर व जैश के आतंकी शामिल होते हैं, ने माछिल सेक्टर में सेना के गश्ती दल पर हमला किया था जिसमें सेना का एक जवान मंदीप सिंह शहीद व एक जवान घायल हो गया था। बैट दस्ते ने 2013 वाली क्रूरता को दोहराते हुए सेना के जवान के शव को क्षत-विक्षत कर दिया था जिसके बाद से ही पूरा देश गुस्से में उबल रहा था। सेना ने इस कू्रता का मुंहतोड़ जबाव देते हुए इस कार्रवाई को अंजाम दिया है।
वहीं पाकिस्तान द्वारा रात तीन बजे से हीरानगर, साम्बा व आरएसपुरा सैक्टरों में गोलीबारी शुरू कर दी गई जिसका भारतीय सुरक्षाबलों ने मुंहतोड़ जबाव दिया। इन सेक्टरों में पाकिस्तान द्वारा रूक-रूक कर अभी भी गोलीबारी की जा रही है जिसका भारतीय सुरक्षाबल दोगुनी ताकत से सटीक जबाव दे रहे हैं।