जम्मू। कश्मीर घाटी में सामान्य होते हालात अलगाववादियों को रास नहीं आ रहे हैं और उनके समर्थकों द्वारा कभी गाड़ियों, दुकानों, आटो रिक्शा, रेहड़ियों व स्कूलों को निशाना बनाया जा रहा है।
रविवार सुबह श्रीनगर के ऐशमुकाम में कुछ अज्ञात शरारती तत्वों ने जवाहर नवोदय विद्यालय को आग लगा दी। पुलिस व दमकल विभाग ने मौके पर पहुंच कर स्कूल को आग में राख होने से बचाया। इस दौरान किसी प्रकार के जानमाल का नुकसान तो नहीं हुआ परन्तु अलगाववादी समर्थक बंद को बनाए रखने के लिए हर प्रकार के हथकंडे अपना रहे हैं। अभी बीते कल ही कश्मीर के लोगों ने अपने बच्चों की पढ़ाई को लेकर अलगाववादियों के बंद के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और सरकार से जल्द से जल्द स्कूल-कालेज खोलने की मांग उठाई।
बताते चलें कि आतंकी बुरहान को सुरक्षाबलों द्वारा मार गिराए जाने के बाद कश्मीर में अलगाववादियों द्वारा भड़काई गईं हिंसा में अब तक लगभग 24 स्कूलों को आगे के हवाले किया जा चुका है।