जयपुर। राजस्थान के झालावाड जिले के गंगधार थाना क्षेत्र में एमबीबीएस के प्रथम वर्ष के एक छात्र ने परीक्षा में कम अंक आने पर अपने घर के टिन शेड से रस्सी का फंदा लगाकर कथित रुप से आत्महत्या कर ली।
थानाधिकारी बन्नालाल ने बताया कि चौमेला कस्बा निवासी जनवेद रैगर 19 पुत्र कैलाश रैगर ने कल रात रस्सी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। आज सुबह परिजनों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर अन्तिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया।उन्होंने बताया कि मृतक के कमरे से सुसाइड नोट मिला है।
उससे पता चला कि वह जयपुर स्थित राजस्थान यूनिवर्सिटी आफ हैल्थ साईसेंस के एमबीबीएस प्रथम वर्ष का छात्र था और हाल ही में एमबीबीएस प्रथम वर्ष के घोषित परीक्षा परिणामांे में उसके पचास प्रतिशत से कम अंक आने के कारण वह तनाव में था।मृतक सवाई माधोपुर का रहने वाला था। सीआरपीसी की धारा 174 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal