कानपुर। जिले के जूही थाना क्षेत्र में पूछताछ के लिए थाने लाया गया नाबालिग अपराधी सिपाहियों को चकमा देकर भाग निकला। थाने से आरोपी के भागे जाने पर सिपाहियों की संलिप्ता होने की बात सामने आई।
एसपी दक्षिण ने जांच के आदेश दिए हैं। थाना जूही पुलिस के अनुसार जूही इलाके में हुई हत्या और अपराधिक घटनाओं के खुलासे के लिए शहर के वांछित, वारंटियों को हिरासत में लेकर पूछताछ के लिए थाने लाया गया है जिसमें एक नाबालिग अपराधी था।
देर रात थाने में मुस्तैद सिपाहियों को चकमा देकर अपराधी मौके से भाग निकला। अपराधी के थाने से भागने पर पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया।
थानाध्यक्ष ने मामले की जानकारी एसपी व सीओ को दी। दक्षिण एसपी राकेश जॉली ने बताया कि अपराधी कैसे भागा है, प्रथमदृष्टया जांच में थाने में तैनात सिपाही के शामिल होने की बात सामने आ रही है। इन सिपाहियों के खिलाफ विभागीय जांच चौकी इंचार्ज को सौपी गई है। उनकी रिपोर्ट में
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal