भोपाल। मध्यप्रदेश के शहडोल लोकसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के ठीक पहले शिवराज सरकार को बड़ा झटका लगा है। चुनाव आयोग ने उपचुनाव की घोषणा के ठीक पहले हटाए गए कलेक्टर अजय शर्मा को दोबारा पदस्थ करने के आदेश दिए है। वर्तमान में कलेक्टर आलोक सिंह को सरकार ने हाल में बनाया था।
गौरतलब है कि शहडोल उपचुनाव की घोषणा के कुछ दिन पहले ही मध्य प्रदेश सरकार ने अजय शर्मा को अनूपपुर कलेक्टर पद से हटा दिया था। जिसकी शिकायत कांग्रेसियों ने चुनाव आयोग से की थी।