पणजी: गोवा के पुलिस महानिदेशक मुक्तेश चंदर ने लोगों से करण जौहर की हालिया फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ के बहिष्कार की अपील की है क्योंकि इसमें महान गायक मोहम्मद रफी का कथित तौर पर अपमान किया गया है।
मुक्तेश चंदर फिल्म के एक डायलाग से खफ़ा हैं, जिसमें रफी के गायन की तुलना रोने से की गयी है। फिल्म के एक दृश्य में दिखाया गया है कि अभिनेत्री अनुष्का शर्मा अभिनेता रणबीर कपूर से कहती हैं, ‘मोहम्मद रफी? वो गाते कम, रोते ज्यादा थे ना?’’ रफ़ी के परिजन ने फिल्म के इस संवाद को लेकर खेद प्रकट की है। यह फिल्म पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान के होने के कारण पहले ही विवादित रह चुकी है।