Sunday , January 5 2025

बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में बर्डपुर आया प्रथम

sid2बर्डपुर,सिद्धार्थनगर।विकास खंड बर्डपुर में ब्लाक स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन बुधवार को पूर्व माध्यमिक विद्यालय बर्डपुर के प्रांगण में किया गया। बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारम्भ मुख्य अतिथि सदर विधायक विजय कुमार पासवान ने दीप प्रज्वलित कर किया।

ततपश्चात स्वागतगान एवं मशाल जलाकर खेल को आगे बढ़ाया गया।सदर विधायक ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुऐ कहा कि बच्चों के लिए खेल बहुत ही महत्वपूर्ण है और शिक्षा के साथ-साथ खेल भी अनिवार्य है आज के बच्चे कल के भविष्य निर्माता होंगे।

विशिस्ट अतिथि शिक्षक प्रकोष्ट के जिला अध्यक्ष कामता यादव ने अपने सम्बोधन में कहा कि खेल में बच्चों की रूचि अधिक होती है बच्चे स्कूल के पढ़ाई के दौरान खेल अधिक पसंद करते है।

खेल में पूर्व माध्यमिक बर्डपुर को प्रथम स्थान मिला व दूसरा स्थान पूर्व माध्यमिक विद्यालय काशीपुर के बच्चों ने हाशिल किया।लेकिन प्रांगड़ में प्राथमिक विद्द्यालय पिपर्सन का झंडा लेकर निजी विद्द्यालय प्लेवे बर्डपुर ,व बर्डपुर का झंडा लेकर आदर्श शिशु विद्द्यालय बर्डपुर के बच्चों ने फ्लैग मार्च किया ।

इस तरह से खेल प्रांगड़ में प्रसदीय विद्द्यलय की अपेक्षा निजी विद्द्यालयों के उपस्थिति ज्यादा थी।इस दौरान प्रधान संघ अध्यक्ष सुनील कुमार यादव, बर्डपुर नम्बर 9 के प्रधान प्रतिनिधि ओम प्रकाश यादव, ई.सर्वेश जायसवाल, जिला स्काउट मास्टर महेश कुमार, जिला व्ययाम शिक्षिका अलका श्रीवास्तवा, अब्दुल अजीज, अंशुमान सिंह, जिशान खलील, उपेन्द्र कुमार, अम्ब्रीश श्रीवास्तव, केशव मणि मिश्र, राजेश सिंह, शैलेन्द्र मिश्र, कलीमुल्लाह,रामप्रकाश जायसवाल,सावित्री चौधरी,विजय चौधरी,अनीता पांडेय आदि मौजूद रहे।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com