नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा देश में आपातकाल लागू किए जाने के लिए कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि देश को इससे मिले सबक को कभी नहीं भूलना चाहिए ताकि कभी इसकी पुनरावृत्ति नहीं हो।
मोदी ने कहा जब भी आप आपातकाल की बात करते हैं, लोग उसे आपके राजनीतिक मंसूबों से जोडऩे लगते हैं लेकिन आज इस पर एक निष्पक्ष बहस की जरूरत है ताकि भविष्य में कोई नेता दोबारा ऐसा कदम उठाने के बारे में सोचे भी नहीं।
पत्रकारिता के क्षेत्र में दिए जाने वाले रामनाथ गोयनका पुरस्कार वितरण समारोह के अवसर पर मोदी ने कहा कि मीडिया जगत के बहुत कम लोगों ने आपातकाल को चुनौती दी जिनमें से एक रामनाथ गोयनका भी थे।
उन्होंने कहा कि इन दिनों मीडिया की भूमिका काफी अहम हो गई है जैसा कि स्वतंत्रता संग्राम के दौरान थी। आजादी की लड़ाई के दौरान सेनानियों ने अखबार को ब्रितानी शासन के खिलाफ एक हथियार के तौर पर इस्तेमाल किया था। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में तकनीक के उभरने से मीडिया के समक्ष नई चुनौती आ रही है जिसके लिए पत्रकारों को कमर कस लेनी चाहिए।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal