नई दिल्ली। विदेशों में बहुमूल्य धातुओं में मजबूती के बावजूद यहां सटोरियों की मुनाफावसूली के कारण वायदा कारोबार में आज चांदी के भाव 179 रपये की गिरावट के साथ 43,900 रपये किलो रह गये।
मल्टीकमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के दिसंबर डिलीवरी वाले अनुबंध के वायदा भाव 179 रपये यानी 0।41 प्रतिशत की गिरावट के साथ 43,900 रपये किलो रह गये। इसमें 514 लॉट के लिये कारोबार हुआ।
इसी प्रकार मार्च 2017 में डिलीवरी वाले अनुबंध के वायदा भाव 159 रपये यानी 0।36 प्रतिशत की गिरावट के साथ 44,480 रपये किलो रह गये। इसमें आठ लॉट के लिये कारोबार हुआ।
वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में चांदी के भाव 0।68 प्रतिशत की तेजी के साथ 18।58 डॉलर प्रति औंस हो गये।बाजार विश्लेषकों ने कहा कि वायदा कारोबार में चांदी कीमतों में गिरावट का कारण मौजूदा स्तर पर सटोरियों की मुनाफावसूली थी लेकिन विदेशों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में तेजी ने यहां हानि पर कुछ अंकुश लगा दिया।