कानपुर। 26 जनवरी 2017 में गणतन्त्र दिवस पर ग्रीनपार्क स्टेडियम में पहले अन्तर्राष्ट्रीय टी-20 मैच की मेजबानी करेगा। स्टेडियम में भारत-इंग्लैंड के बीच टी-20 मैच खेला जाएगा। यह जानकारी शहर आए बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने टेबिल टेनिस के उद्घाटन के दौरान पत्रकारों दी।
उन्होंने ने कहा – 2017 में गणतन्त्र दिवस के मौके पर जहां सुबह देश के साथ शहरवासी सुबह ध्वजारोहण कर ख़ुशी मनाएंगे तो वहीं शाम को ग्रीन पार्क स्टेडियम में पहला अन्तर्राष्ट्रीय टी-20 मैच देखने का अवसर मिलेगा। खास बात यह है कि भारतीय टीम इंग्लिश टीम इंग्लैंड के बीच खिताबी भिड़ंत दर्शकों को देखने को मिलेगी।
बीसीसीआई उपाध्यक्ष ने मैच की तैयारियों को लेकर बताया कि टी-20 मैच से पूर्व स्टेडियम में दर्शक दीर्घा की क्षमता बढ़ाई जाएगी। इसके साथ ही क्षतिग्रस्त दीर्घाओं को दुरूस्त कराया जाएगा। पहली बार टी-20 मैच ग्रीन पार्क में होने के कारण उन्होंने कहा कि बीसीसीआई से स्टेडियम में चार बजे से खेल शुरू कराये जाने का निवेदन किया जाएगा। स्टेडियम में टी-20 मैच के सफल होने पर आगे भी यहां पर दर्शकों को ऐसे मैच देखने का मौका मिलता रहेगा।