Thursday , January 9 2025

बी एल ओ प्रति सख्त दिखे जिलाधिकारी

ami-dmसिद्धार्थनगर : विधानसभा चुनाव को लेकर गंभीर जिलाधिकारी नरेन्द्र शंकर पांडेय ने गुरुवार को बेहद सख्त रुख दिखाया। उन्होंने दो टूक कहा कि मतदाता सूची को निर्दोष और समृद्ध करने में जनपद के 532 बूथ लेबिल अफसरों की भूमिका निराशाजनक रही है। यदि 15 नवंबर तक इन्होंने अपेक्षित परिणाम नही दिए तो इन्हें बर्खास्त कर दिया जाएगा। इनका पद, विभाग कोई भी हो।

डीएम ने यह तेवर पत्रकारों के बीच प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी की वीडियो कांफ्रेंसिग के बाद जाहिर किया। बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा पूर्व में 31 अक्टूबर तक निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का अभियान के लिए निर्धारित किया था। इस अवधि में पांच विधानसभा क्षेत्र में कुल 75902 नए मतदाता सूची में अंकित हुए। इनमें भी 18 से 19 वर्ष के मतदाताओं की संख्या 25730 रही, जबकि दिव्यांग मतदाता 842 रहे। आयोग ने इस अभियान को 15 नवंबर तक बढ़ा दिया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि जनपद के 25 फीसद बूथ ऐसे पाए गए हैं जहां पर प्रति बूथ नए मतदाताओं की संख्या 10 से कम रही है। इससे प्रमाणित हुआ कि बीएलओ ने ईमानदारी से अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाई, यह उनकी नाकामी का द्योतक है। कुल 532 बीएलओ में से बांसी विधानसभा क्षेत्र में 90, शोहरतगढ़ में 86, डुमरियागंज में सर्वाधिक 207, इटवा में 67 व कपिलवस्तु विधानसभा में 82 चेहरे शामिल हैं।
इन्हें हर हाल में हाउस होल्ड सर्वे रजिस्टर तैयार करना होगा। डोर टू डोर जाना होगा। यदि इन्होंने नए मतदाता  पर ध्यान नहीं दिया तो यह सुनिश्चित है कि ऐसा करने वाले बर्खास्त हो जाएंगे।

दिसंबर में सौ फीसद मुकम्मल होंगे इंतजाम

सीडीओ अखिलेश तिवारी, एडीएम पीके जैन, बांसी के उपजिलाधिकारी अंकुर श्रीवास्तव की मौजूदगी में डीएम ने बताया कि जनपद में 1959 मतदेय स्थल हैं। इनमें से 569 में विद्युतीकरण, 155 में शौचालय, 99 में बाउंड्रीवाल, 34 में रैंप, 54 में हैंडपंप और 29 में सड़क का पुख्ता इंतजाम नहीं है। इन बुनियादी सुविधाओं में विद्युतीकरण को छोड़ बाकी सभी सुविधाएं 30 नवंबर तक हर हाल में दुरुस्त हो जाएंगी, जबकि विद्युतीकरण कार्य दिसंबर के अंत तक चौकस हो जाएगा।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com