मुंबई। बांबे हाउस में टाटा संस के हटाए गए चेयरमैन साइरस मिस्त्री की फोटो लेने की कोशिश कर रहे तथा सुरक्षाकर्मियों के बीच धक्कामुक्की हो गई। इसमें एक फोटोग्राफर को चोटें आईं।
बांबे हाउस टाटा ग्रुप का मुख्यालय है। मिस्त्री यहां समूह की कंपनी इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड की बोर्ड बैठक में भाग लेने आए थे।
जैसे ही वह मुख्यालय पहुंचे फोटोग्राफर उनकी फोटो लेने के लिए तय घेरे से आगे चले गए।
इस पर वहां मौजूदा सुरक्षाकर्मियों से उनकी धक्कामुक्की हो गई। इस दौरान टाइम्स ऑफ इंडिया से जुडा एक फोटोग्राफर चोटिल हुआ व उसके कैमरे आदि को नुकसान पहुंचा। मिड डे व से जुडे फोटोग्राफर के कैमरों को भी नुकसान हुआ।
बाद में पुलिस के हस्तक्षेप से हालात पर काबू पाया गया। चार सुरक्षाकर्मियों व तीन फोटोग्राफर की चिकित्सकीय जांच करवाई गई।इस बीच लंदन से मिले एक समाचार के अनुसार टाटा समूह के अंतरिम चेयरमैन रतन टाटा ब्रिटेन में कंपनी के इस्पात कारोबार को समूह के साथ बनाए रखना चाहते हैं और इस बारे में कोई फैसला चार सप्ताह में कर लिया जाएगा।
गार्डियन अखबार ने इस बारे में एक रपट प्रकाशित की है। इसमें सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि रतन टाटा, ब्रिटेन में कंपनी के इस्पात कारोबार को समूह में ही बनाए रखना चाहते हैं।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal