Friday , December 27 2024
Singer Madonna. (Photo by Ann Clifford/DMI/The LIFE Picture Collection/Getty Images)

गायिका मैडोना के हाथ में शराब देखकर हैरान रह गये फैंस

Singer Madonna.  (Photo by Ann Clifford/DMI/The LIFE Picture Collection/Getty Images)
Singer Madonna. (Photo by Ann Clifford/DMI/The LIFE Picture Collection/Getty Images)

लंदन।एक शानदार कला प्रदर्शनी में गायिका मैडोना को हाथ में शराब से भरा एक ग्लास भी था।फीमेल फस्र्ट की रिपोर्ट के अनुसार, 58 वर्षीय गायिका, मेर्ट अलास और मार्कस पिग्गॉट के लिए फोटोग्राफी प्रदर्शनी में आई थीं । उन्होंने उल्टी-सीधी हरकतें करनी शुरू कर दी तब वहां आये मेहमानों को इस पर विश्वास नहीं हुआ।

एक सूत्र ने बताया, ‘‘मैडोना डगमगाती हुए चल रही थीं। उनके साथ एक व्यक्ति था जो बॉडीगार्ड लग रहा था। वह व्यक्ति नहीं चाहता था कि लोग मैडोना की तस्वीर लें।’’

उन्होंने बताया, ‘‘मैंने मैडोना से बात नहीं की लेकिन मेरे एक दोस्त ने बात की और उन्होंने मुझसे कहा कि वह खुद में मगन थी। यह पूरी तरह से अप्रत्याशित था। मैं उन्हें देखकर हैरान रह गया।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com