जर्मनी।वर्मा बंधु -सौरभ और समीर- ने यहां बिट्सबर्गन ओपन में शानदार फार्म जारी रखते हुए विपरित परिस्थितियों में जीत दर्ज की और 120,000 डालर ईनामी राशि के ग्रां प्री गोल्ड बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
तेईस वर्षीय सौरभ ने दुनिया के 13वें नंबर के मार्क ज्विबलर को शिकस्त दी। उन्होंने 51 मिनट तक चले पुरुष एकल मैच में जर्मनी के तीसरे वरीय को 21-15 16-21 21-15 से पराजित किया।
चीनी ताइपे ओपन का चैम्पियन भारतीय अब डेनमार्क के 15वें वरीय एंडर्स एंटोनसेन से भिडेगा।
वहीं उनका छोटा भाई और 12वें वरीय समीर ने यूक्रेन के आर्टम पोचतारोव को क्वार्टरफाइनल मुकाबले में 21-14 21-16 से हराया। अब इस सीनियर राष्ट्रीय चैम्पियन का सामना चौथे वरीय चीनी खिलाडी शि युकी से होगा।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal