मुंबई। अपकमिंग बॉलीवुड फिल्म ‘वजह तुम हो’ की अभिनेत्री सना खान से इस बारे में पूछा गया । उन्होंने कहा कि अंतरंग दृश्य को लेकर उन्हें निर्देशक पर भरोसा था।
उन्होंने कहा, शरमन जोशी और गुरमीत चौधरी के साथ पहली बार काम कर के वह काफी अच्छा महसूस कर रही हैं।
विशाल पंड्या द्वारा निर्देशित यह फिल्म दो दिसंबर, 2016 को रिलीज होगी। सना इससे पहले दक्षिण भारतीय फिल्मों में अपनी कामुक भूमिकाओं के लिए पहचानी जाने वाली अभिनेत्री सिल्क स्मिता की बायोपिक ‘सिल्क सक्कथ मागा’ में नजर आ चुकीं हैं।
अभिनेत्री सना खान का कहना है कि सिल्क का किरदार भावुक कर देने वाला था। यह एक कन्नड़ फिल्म थी। अभिनेत्री सना खान जल्द ही दो दिंसबर को रिलीज होने वाली फिल्म ‘वजह तुम हो’ में महत्वपूर्ण भूमिका में दिखाई देंगी।