लॉस एंजलिस। हॉलीवुड एक्ट्रैस एमा स्टोन का जन्म 6 नवंबर, 1988 को हुआ। एमा ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 2007 में फिल्म ‘सुपरबैड’ से की थी। एक्टिंग के अलावा वे मॉडलिंग भी करती हैं।
एमा ने ‘क्रेजी स्टुपिड लव’, ‘द रॉकर’, ‘पेपर मैन’, ‘द हेल्प’, ‘द क्रूड’, ‘जॉबीलैंड’, ‘घोस्ट ऑफ गर्लफ्रेंड पास्ट’, ‘अमेजिंग स्पाइडर मैन’, ‘द हाउस बनी’ सहित कई फिल्मों में अभिनय किया है।
उन्होंने ‘W’ मैगजीन के कवर पेज के लिए सेमी न्यूड फोटोशूट करवाया था, जिसकी वजह से वे काफी चर्चा में आई थीं। उन्होंने कई फैशन शो के लिए रैम्प वॉक भी किया है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal