नई दिल्ली। राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने देश में 500 और 1000 रुपए के नोटों के चलन को बंद करने के सरकार के‘साहसिक कदम’का स्वागत किया है। राष्ट्रपति भवन से आज रात यहां जारी ट््वीट में कहा गया, राष्ट्रपति मुखर्जी ने अघोषित संपत्ति और जाली मुद्रा के खात्मे के लिए भारत सरकार के साहसिक कदम का स्वागत किया है।
मुखर्जी ने लोगों से अपील की कि वे धैर्य रखें, घबराएं नहीं और 1000 एवं 500 रुपए के नोटों को बदलने के लिए सरकार के निर्देशों का पालन करें।
राष्ट्रपति ने लोगों से कहा कि 500 एवं 1000 रुपए से कम के सभी करंसी नोट मान्य हैं। लोग सरकार द्वारा उपलध कराई गए अवसरों का लाभ उठाएं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज यहां केन्द्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में इस आशय का फैसला किया और इसके बाद राष्ट्रपति से मुलाकात करके उन्हें सरकार के इस निर्णय से अवगत कराया था।