नई दिल्ली । टीवी का पॉपुलर शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की अक्षरा यानि हिना खान कई समय से शो को छोड़ने को लेकर चर्चा में है। अब हाल ही में आई मीडिया खबरों के मुताबिक अक्षरा इस शो को छोड़ने वाली है।
खबरों की मानें तो हिना के शो छोड़ने की वजह शो मेकर्स के साथ उनका झगड़ा है। हिना को यह पसंद नही कि शो का पूरा फोकस उनकी को स्टार शिवांगी जोशी पर हो, जो शो में हिना की बेटी नाइरा के रोल में हैं।
हिना अपने किरदार को लेकर खुश नहीं है इसलिए शो के निर्माता अब हिना को शो से निकालना चाहते हैं। हिना को निकालने के लिए सीरियल में अक्षरा की मौत हो जाएगी। अक्षरा की मौत ऊंची पहाड़ी से पानी में गिरने की वजह से होगी।
इस बारे में जब हिना से बात की गई तो उनका कहना है कि अभी शो में उनसे ज्यादा न्यू जनरेशन की जरूरत है। उन्होंने कहा, ‘मैं अब नए मौकों के लिए खुद को तैयार कर रही हूं।’ बता दें कि हिना से पहले करण मेहरा(नैतिक) और रोहन मेहरा(नक्श) भी इस शो से बाहर निकल चुके हैं।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal