राजकोट । भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली पांच मैंचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट मैच राजकोट में खेला जा रहा है। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इंग्लिश टीम शुरुआत में लड़खड़ाई मगर इसके बाद एमएम अली ने जॉय रूट के साथ मिलकर पारी को संभाल लिया।
रूट ने शानदार शतक लगाया। उन्होंने 124 रनों की पारी खेली। अली 99 रन बनाकर क्रीज पर बने हुए हैं। पहले दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने चार विकेट के नुकसान पर 311 रन बना लिए थे। क्रीज पर अली और स्टोक्स (19 नाबाद) खेल रहे हैं। इससे पहले टीम ने 47 रनों के स्कोर पर अंग्रेजों ने कप्तान एलिएस्टर कुक का विकेट गंवा दिया।
कुक को जडेजा ने आउट किया। इसके बाद 76 के स्कोर पर हमीट आउट हुए। उन्हें अश्विन ने अपनी फिरकी के जाल में फंसाया। तीसरा विकेट 102 के स्कोर पर डकेट के रूप गिरा। डकेट को भी अश्विन ने ही लपेटा।
भारत व इंग्लैंड के बीच यह टेस्ट सीरीज उन सीरीज में मानी जा रही है जिसे देखने के लिए लोगों में जोश रहता है। भारत इस वक्त टेस्ट टीम की रैंकिंग में नंबर वन पर है। भारत की टीम आत्मविश्वास से भरी हुई है क्योंकि 2013 के बाद से वह घरेलू मैदान पर नहीं हारी है।
वहीं दूसरी तरफ इंग्लैंड की टीम को यह साबित करना होगा कि वह भारतीय स्पिन गेंदबाजों के आगे अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। यहां यह बात गौर करने वाली है कि घरेलू मैदान पर आखिरी बार भारत 2013 में हारा था। वह सीरीज भारत को इंग्लैंड ने ही हराया था। उस वक्त भी इंग्लैंड के कप्तान कुक ही थे। तब इंग्लैंड 2-1 से सीरीज जीता था।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal