बॉलिवुड का यूपी कनेक्शन तो पुराना है, लेकिन अब टॉलीवुड भी इसके सम्मोहन से अछूता नहीं है। जल्द ही सुपरस्टार रजनीकांत की साइंस फिक्शन फिल्म ‘रोबोट 2.0’ का एक गाना लखनऊ में शूट करने की तैयारी चल रही है।
डायरेक्टर शंकर की इस फिल्म में अक्षय कुमार और एमी जैक्सन भी हैं। आगामी 20 नवंबर को मुंबई में फिल्म का पहला टीजर लॉन्च किया जाएगा। इसके बाद फिल्म की टीम एक इवेंट के लिए लखनऊ पहुंचेगी और गाने का सीक्वेंस शूट किया जाएगा।
रजनीकांत समेत फिल्म के डायरेक्टर और प्रोड्यूसर से मुलाकात करने के बाद यह जानकारी उत्तर प्रदेश फिल्म विकास परिषद के उपाध्यक्ष गौरव द्विवेदी ने दी। उन्होंने बताया कि बीते दिनों उन्होंने चेन्नै में रजनीकांत समेत फिल्म ‘रोबोट 2.0’ की टीम से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने सभी को यूपी फिल्म डिवेलपमेंट पॉलिसी के बारे में बताया।
रजनीकांत ने पॉलिसी की तारीफ करने के साथ ही यूपी आने का वादा भी किया। उन्होंने बताया कि डायरेक्टर लखनऊ में फिल्म का एक गाना शूट करने में इंट्रेस्टेड हैं। लखनऊ के गोमती रिवरफ्रंट और अंबेडकर मैदान की तस्वीरें देखने के बाद जल्द ही उन्होंने लखनऊ आने का वादा किया है।
सलमान, अक्षय और अब रजनीकांत…
यूपी में सितारों की महफिल तो काफी दिनों से लग रही है लेकिन बीते एक साल में सुपरस्टार्स की दस्तक से यूपी का कद फिल्म इंडस्ट्री की नजरों में बढ़ा है। बीते दिनों फिल्म ‘सुल्तान’ के लिए सलमान खान ने मुज्जफरनगर में शूटिंग की थी। फिल्म ‘जॉली एलएलबी 2’ की शूटिंग के लिए अक्षय कुमार करीब एक महीने तक लखनऊ में रहे थे। वहीं, शाहरुख खान आने वाले दिनों में आनंद एल रॉय की फिल्म की शूटिंग मेरठ में करने वाले हैं। अब अगर रजनीकांत लखनऊ में फिल्म के गाने की शूटिंग के लिए पहुंचते हैं तो यह काफी पॉजिटिव साइन होगा। गौरव द्विवेदी का कहना है कि हमारी कोशिश ज्यादा से ज्यादा सितारों को यूपी लाने की है। यूपी में हर तरह की कहानी के लिए खूबसूरत लोकेशंस हैं। यही वजह है कि बड़े सितारे यूपी में शूटिंग के लिए आ रहे हैं।
विलेन अक्षय और ऐश की जगह दिखेंगी एमी
फिल्म ‘रोबोट 2.0’ के साथ अक्षय कुमार तमिल सिनेमा में एंट्री कर रहे हैं। इस साइंस फिक्शन फिल्म में अक्षय बतौर विलेन नजर आएंगे। फिल्म में अक्षय एक साइंटिस्ट का किरदार निभा रहे हैं, जो एक गलत एक्सपेरिमेंट के बाद कौए के लुक में तब्दील हो जाता है, जिसका सामना डॉ. वसिगरण (रजनीकांत) के रोबोट चिटी से होता है। इस बार ऐश्वर्या राय बच्चन की जगह एमी जैक्सन नजर आएंगी। सूत्रों का कहना है कि इस फिल्म को 3डी में बनाया गया है और इसका ओवरऑल बजट 350 करोड़ रुपये के करीब है।
चेन्नै में रजनीकांत और ‘रोबोट 2.0’ की टीम से मुलाकात के बाद फिल्म का एक गाना लखनऊ में शूट करने को लेकर पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है। मुंबई में टीजर लॉन्च के बाद टीम लखनऊ में एक इवेंट करेगी और गाने के कुछ सीक्वेंस भी शूट किए जाएंगे।