नई दिल्ली ।जेएनयू के गुमशुदा छात्र नजीब अहमद की मां ने मंगलवार को गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की। राजनाथ ने भरोसा दिलाया कि वह इस बारे में प्रयास करने के लिए पुलिस को निर्देश देंगे। नजीब 15 अक्तूबर से लापता है।
वह उत्तर प्रदेश के बदायूं के रहने वाले हैं। राजनाथ ने उन्हें बताया कि दिल्ली पुलिस ने इस मामले में स्पेशल टीम का गठन किया है । वह खुद निजी तौर पर जांच में प्रगति का जायजा ले रहे हैं।
नजीब के परिवार के साथ गए बदायूं से एसपी सांसद धर्मेंद्र यादव ने कहा कि होम मिनिस्टर ने उन्हें आश्वासन दिया है कि उसे जल्द से जल्द तलाश करने के प्रयास किए जा रहे हैं। एसपी सांसद ने कहा कि अगर पुलिस उनका पता नहीं लगा पाती है, तो वे अदालत जाएंगे और संसद में मुद्दे को उठाएंगे।
नजीब की बहन ने इन आरोपों को खारिज किया कि वह मानसिक रूप से बीमार है और कहा कि उसका पता लगाने के बजाय उसे बदनाम करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal