Wednesday , April 30 2025

केशव मौर्या की बेटी के रूप में खूब वायरल हुई यह लड़की

viralलखनऊ। सोशलमीडिया पर आज दिनभर एक पिक वायरल हो रही है। जिसमें एक लड़की 2000 रू की नोटों की गड्डी लिये दिख रही है, जिसे  उत्तर प्रदेश अध्यक्ष केशव मौर्या की बेटी बताया जा रहा है ।

फेसबुक पर वायरलइण्डिया नाम से और ट्विटर पर @Vishesh4 के नाम  हैं। उन्होंने एक फ़ोटो देखी। ट्विटर पर डाल दी। कहने लगे कि फ़ोटो में दिख रही बालिका केशव प्रसाद मौर्य की बेटी है। उसके हाथ में 2 हज़ार के नोटों की गड्डी है।

जब आदमी एक बार में 4 हज़ार ही निकाल सकता है। और दिन में मात्र 10 हज़ार तो उसके हाथ में इतनी रकम कैसे आई। इस ट्वीट को आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास  री ट्वीट किया ।

इन्टरनेट पर कोई किसी को नहीं छोड़ता। कोई विजय हैं जो ट्विटर पर @centerofright नाम के हैंडल को हैंडल करते हैं। उन्होंने तुरंत केशव प्रसाद मौर्य के एफिडेविट को ट्विटर पर  डालकर बताया कि केशव प्रसाद मौर्य की तो एक भी बिटिया ही नहीं है ।

कुमार विश्वास ने अभी भी रीट्वीट किया ही हुआ है। उन तक संदेश पहुंचाया जाए। कि आप एक जिम्मेदार नेता हैं तो कम से कम कुछ रिट्वीट करने से पहले उसकी सत्यता तो परख् ही लिया करे अन्यथा लोग आपको सीरियस लेना बंद कर देंगें महाकवि महोदय । रही बात फ़ोटो में दिख रही कन्या की, वो बैंक एम्प्लॉयी भी हो सकती है।

सबसे ज़्यादा संभावना यही है कि वो बैंक में काम करती होगी। नोट की गड्डी लग गयी उसके हाथ में। और एक बात और, विश्वास जी को उसके हाथ में गड्डी देखते ही कैसे पता चल गया कि वो 10 लाख रुपये हैं।

देखा जाए तो मालूम नहीं चल रहा है गड्डी कितनी मोटी है। लेकिन हठधर्मिता लॉजिक को ताक पे रखवा देती है,जो लोग खुद को तर्कशील कहते नहीं थकते वो सबसे पहले लपक कर रिट्वीट और शेयर कर रहे। भक्त तो आप भी हो रहे हैं भले ही मोदी विरोधी भक्त कहा जाये ।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com