Friday , January 10 2025

चाचा और भतीजे के दिल व दिमाग ही साथ नहीं हैं : ओवैसी

ovaहैदराबाद । एआइएमआइएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ सपा से हाथ मिलाने वाली पार्टियों को सत्ता विरोधी लहर का भी सामना करना पड़ेगा।

बता दें कि ओवैसी की पार्टी भी उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों में उतरने की मंशा जाहिर कर चुकी है। सत्तारूढ़ यादव परिवार में जारी कलह की ओर इशारा करते हुए ओवैसी ने कहा कि चाचा और भतीजे  के दिल व दिमाग ही साथ नहीं हैं।

दूसरा, सपा के खिलाफ कई कारणों से सत्ता विरोधी लहर भी चल रही है। जैसे, सांप्रदायिक दंगे रोकने व वादे पूरे करने में विफलता और सिर्फ एक यादव परिवार के लिए कार्य करना। इसलिए गठबंधन में शामिल होने वाले दलों को सपा के खिलाफ चल रही लहर का सामना भी करना पड़ेगा।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com