श्रीनगर। उत्तर कश्मीर के रामपोरा में आज तड़के सुरक्षाबला के साथ मुठभेड में एक आतंकवादी मारा गया। कल इसी क्षेत्र में दो विदेशी आतंकवादी मारे गए थे।
अाधिकारिक सूत्राें ने बताया कि नियंत्रण रेखा पर उरी सेक्टर में रामपाेरा के निकट तैनात जवानों ने भारत के कब्जे वाले कश्मीर से भारतीय सीमा में घुसने का प्रयास कर रहे कुछ आतंकवादियों को देखकर उन्हें आत्मसमर्पण की चेतावनी दी।
लेकिन आतंकवादियों ने इसे अनसुना करते हुए सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी। उन्हाेने बताया कि भारतीय जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की जिसमें एक आतंकवादी मारा गया। इस क्षेत्र में दो आतंकवादियों के भागकर छिप जाने की आंशका के मद्देनजर सघन जांच अभियान चलाया गया है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal