बैंकॉक । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान जाते समय रास्ते में थाइलैंड की राजधानी बैंकॉक में गुरुवार को दिवंगत नरेश भूमिबोल अदुल्यदेज को पुष्पांजलि अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी। अदुल्यदेज का लंबी बीमारी के बाद पिछले महीने निधन हो गया था।
भूमिबोल की पार्थिव देह को यहां ग्रैंड पैलेस परिसर में रखा गया है। मोदी ने ग्रैंड पैलेस में अपने शोक संदेश में कहा, ‘महामहिम को उनकी करुणा, दूरदर्शिता और जनकल्याण के प्रति प्रतिबद्धता के लिए हमेशा याद किया जाएगा।’
प्रधानमंत्री ने दिवंगत नरेश को ‘दुनिया का राजनीतिज्ञ’ करार देते हुए कहा कि इस दुनिया से उनकी रुखसती अंतरराष्ट्रीय समुदाय का नुकसान है और इससे एक शून्य पैदा हुआ है।
उन्होंने कहा कि सरकार एवं भारत के लोगों की ओर से मैं शाही परिवार, सरकार एवं थाइलैंड के लोगों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। इससे पहले थाइलैंड के परिवहन मंत्री अरखोम तर्मपित्तयापैसिथ ने हवाई अड्डे पर मोदी का स्वागत किया।
दुनिया में सर्वाधिक समय तक शासन करने वाले नरेश भूमिबोल का 13 अक्तूबर को निधन हो गया था। वह 88 साल के थे। मोदी तीन दिवसीय यात्रा पर जापान रवाना हो गए हैं। इस दौरान दोनों देशों के बीच एक असैन्य परमाणु समझौते पर हस्ताक्षर होने के अलावा व्यापार, निवेश एवं सुरक्षा समेत विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा होने की उम्मीद है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal