बरेली। 500 और 1000 के नोट बंद होने से बरेली में नया कारनामा सामने आया है। जहां सड़क के किनारे बड़ी तादात में 500 और 1000 रुपये के कटे हुए नोट बरामद हुए हैं।वहीं इन नोटों को जलाने की भी कोशिश की गई थी।
बरेली के परसाखेड़ा स्थित बीएल एग्रो कम्पाउन्ड के बाहर सड़क किनारे और बीएल एग्रो फैक्ट्री के बाहर भारी तादाद में कटे हुए नोट पड़े मिले हैं। बताया जा रहा है कि सुबह से यहां बड़ी तादात में कूडे के साथ नोटों की कतरन पड़ी थी। जिनमें आग लगाने की कोशिश भी की गई थी। कुछ कतरन जल कर नष्ट हो गई कुछ बच गई।
इस बात की सूचना मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। थोड़ी ही देर में वहां मजमा लग गया। क्योंकि मामला बीएल एग्रो के पास का है, लिहाजा सबसे ज्यादा शक कम्पनी के मालिक और बरेली के सबसे बड़े उद्योग पति घनश्याम खण्डेलवाल पर जा रहा है। घनश्याम खण्डेलवाल उन लोगों में शामिल हैं, जिनका नाम बरेली के बड़े उद्योगपतियों में शुमार होता है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal