रांची। ओरमांझी थाना क्षेत्र के चकला गांव के तालाब से एक युवक का शव बरामद किया गया है। शव की शिनाख्त केदल गांव निवासी वसीम उर्फ रवि अंसारी के रुप में की गयी है। घटना गुरुवार की है।
ग्रामीणों का कहना है कि पहले वसीम की हत्या की गयी और साक्ष्य छुपाने के उदेश्य से उसे तालाब में फेंक दिया गया। मृतक की आंख पर गंभीर चोट के निशान पाये गये हैं। मृतक के परिजनों ने अज्ञात अपराधियों के खिलाफ थाने में हत्या का मामला दर्ज कराया है।
डीएसपी ने बताया कि शव को तालाब से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया गया है। पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है। शीघ्र ही हत्या का खुलासा कर लिया जाएगा।