सहारनपुर। कांग्रेस के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष इमरान मसूद ने कहा कि ब्लैक मनी पर पीएम नरेन्द्र मोदी की सर्जिकल स्ट्राइक व्यापारी और मध्यम वर्ग को बर्बाद कर दिया है। वहीं पूंजीपतियों और ब्लैक मनी रखने वालों पर इसका कोई असर नहीं है।
नोट बदलने के लिए ये लोग ही मारे-मारे बैंकों के चक्कर लगा रहे हैं। अस्पतालों में रोगियों का इलाज नहीं हो रहा है, वहीं बेटियों की शादियां रुक गई हैं। उन्होंने कहा कि मोदी अल्पसंख्यकों की जान और बहुसंख्यकों के माल के दुश्मन हैं।
शुक्रवार को महानगर कांग्रेस कार्यालय में इमरान मसूद पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि 500 व 1000 के नोटों पर पाबंदी लगाकर मोदी ने देश के ज्वलंत मुद्दों से ध्यान हटाने का नाटक रचा है। इससे देश में भारी आॢथक मंदी आएगी और देश 5 वर्ष पीछे चला जाएगा।
उन्होंने कहा कि मोदी यदि पढ़े-लिखे अर्थशास्त्री होते तो ऐसे फैसले हरगिज नहीं लेते। उन्होंने कहा कि यदि प्रोसैसिंग के तहत कार्रवाई की जाती तो आम लोगों को परेशानी न होती। मोदी ने आज देश में आर्थिक इमरजैंसी के हालात पैदा कर दिए हैं।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal