नई दिल्ली। वीडियोकॉन ग्रुप की डी2एच का विलय एस्सेल ग्रुप वाली डिश टीवी में होगा। यह डील पूरी तरह शेयरों में की गई है। विलय के बाद कंपनी का नया नाम डिश टीवी वीडियोकॉन हो जाएगा।
कंपनियों के एक संयुक्त बयान में यह जानकारी दी है कि वीडियोकॉन के पास नई इकाई में 44.6 प्रतिशत हिस्सेदारी होगी और वहीं एस्सेल ग्रुप के पास 55.4 प्रतिशत हिस्सेदारी रहेगी।
इसके अनुसार,‘ डिश टीवी व वीडियोकॉन डी2एच के निदेशक मंडल ने वीडियोकॉन डी2एच के डिशटीवी में विलय को मंजूरी दे दी है।’ इस विलय के लिए सौदा किया गया है। इसके अनुसार नई एकीकृत इकाई देश में प्रमुख डीटीएच कंपनी बनेगी।
इस योजना के तहत डिश टीवी वीडियोकान 85.7791 करोड़ शेयर योजना के लिए जारी करेगी। वीडियोकॉन डी2एच के शेयरधारक को प्रत्येक शेयर के बदले डिश टीवी वीडियोकान के 2.021 नए शेयर आवंटित किए जाएंगे।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal