Thursday , January 9 2025

500-1000 के नोट अब गंगा में बहाए जा रहे : PM मोदी

ami-kobeजापान। जापान की यात्रा पर गए प्रधानमंत्री मोदी तीसरे दिन कोबे में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए कहा भारत में 500 और 1000 के नोट बंद करने के फैसले पर लोगों के सपोर्ट की प्रशंसा की। उन्होंने कहा, ‘मैं लोगों की पहल को नमन करता हूं, तकलीफों के बावजूद फैसले को स्वीकारा है। 

पीएम मोदी ने काला धन रखने वालों पर आई मुसीबत पर भी चुटकी ली। उन्होंने कहा, ‘पहले गंगाजी में कोई 1 रुपया भी नहीं डालता था। अब उसी गंगा नदी में 500/100 के नोट बह रहे हैं।

पीएम मोदी ने कहा कि नोटबंदी का अभियान एक बहुत बड़ा स्वच्छता अभियान है, ये किसी को तकलीफ देने के लिए नहीं है। उन्होंने कहा कि 30 दिसंबर तक किसी को कोई परेशानी नहीं होगी। जो भी आपका है, आपको जरूर मिलेगा।

उन्होंने कहा, ‘मुझे यकीन है कि भारत में जो भी अच्छा होता है, उससे आपका सिर गर्व से ऊंचा होता होगा। उसकी वजह सिर्फ सवा सौ करोड़ देशवासी ही हैं। पीएम मोदी ने कहा कि देश आर्थिक विकास पर तेजी से काम कर रहा है और पूरा विश्व कह रहा है कि सबसे तेज गति से जिस देश की अर्थव्यवस्था आगे बढ़ रही है, वह भारत है।

पीएम मोदी ने सुबह जापान के पीएम शिंजो अबे के साथ बुलेट ट्रेन में सफर किया। दोनों बुलेट ट्रेन से कोबे पहुंचे शहर पहुंचे, जहां बड़ी संख्या में जापानी नागरिक उनकी एक झलक पाने के लिए इंतजार करते दिखे।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com