Thursday , January 9 2025

अदिति ने रचा इतिहास, जीता वुमंस इंडियन ओपन गोल्फ का खिताब

adtiनई दिल्ली । भारतीय गोल्फर अदिति अशोक ने इतिहास रचते हुए डीएलएफ गोल्फ एंड कंट्री क्लब में खेले जा रहे हीरो वुमंस इंडियन ओपन गोल्फ का खिताब जीत लिया है।

इसी के साथ यह खिताब जीतने वाली वह पहली भारतीय महिला बन गई हैं। अदिति हाल ही में समाप्त हुए वुमंस यूरोपीय टूर में शीर्ष 10 में शामिल थीं।

कल के दो स्टोक की लीड के साथ अदिति ने आज बेहतर शुरुआत की और आखिरी दौर में 72 का स्कोर किया।

इसके साथ ही उनका कुल स्कोर 3 अंडर 213 का हो गया इसी के साथ वह शीर्ष पर रहने के साथ ही खिताब जीतनें में सफल रहीं। ब्रिटनी लिंकीकम (यूएसए) और बेलेन मोजो (स्पेन) संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर रहीं। ये अदिति से एक स्टोक्स से पीछे रह गयीं।

वहीं अन्य भारतीयों में वाणी कपूर 3 ओवर 75 के स्कोर के साथ संयुक्त 28वें स्थान पर रहीं। उनका ओवरआल स्कोर 9 ओवर 225 रहा। अमनदीप ड्राल,दीक्षा डागर और गौरिका विश्नोई क्रमशः संयुक्त 34वें, संयुक्त 44वें और संयुक्त 55वें स्थान पर रहीं।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com