मुंबई। अभिनेत्री विद्या बालन ने एक पत्रिका के नवंबर संस्करण के लॉन्च के मौके पर कहा कि वह दिवंगत अभिनेत्री मीना कुमारी, पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और संगीत गायन क्षेत्र में मशहूर हस्ती एम.एस. सुब्बुलक्ष्मी पर आधारित बायोपिक निभाना चाहती हैं।
मुझे ‘डर्टी पिक्चर’ के बाद इस फिल्म का प्रस्ताव मिला था लेकिन मुझे दुख है कि तब मैं वह नहीं कर पाई।
विद्या अपनी आगामी फिल्म ‘कहानी 2’ में दुर्गा रानी सिंह की भूमिका में नजर आएंगी।
विद्या ने कहा मुझे लगता है कि हममें से हर कोई जटिल है। एक कलाकार के तौर पर आप लोगों को बेहतर समझ पाते हैं, क्योंकि आपको लोगों और उनके व्यवहार के बारे में समझ हासिल होती है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal