मलप्पुरम। मलप्पुरम जिले में भारतीय स्टेट बैंक की एक शाखा में बडे नोट जमा कराने आई एक 65 वर्षीय महिला को आज गिरफ्तार कर लिया गया और उसके पास से कथित तौर पर 37,000 रुपये की नकली मुद्रा जब्त की गयी।
कल कोंडोट्टी शाखा में पैसे जमा करने आई आरोपी मरियम्मा ने 49,500 रुपये जमा कराये। बैंक अधिकारियों ने उनमें से 37,000 रुपये मूल्य वाले नोट नकली पाये।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal