Wednesday , January 8 2025

भ्रष्टाचार के खिलाफ और कदम उठाएंगे :मोदी

%e0%a4%89%e0%a4%b5%e0%a4%b5पणजी-बेलगावी । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बडे नोटों को चलन से बाहर करने के फैसले का विरोध कर रहे लोगों और खासतौर पर कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि बडेन्-बडे घोटालों में शामिल लोग 4000 रपये बदलने के लिए कतारों में खडे हो रहे हैं।

उन्होंने भ्रष्टाचार खत्म करने के लिए और भी कदम उठाने की घोषणा की।सरकार के फैसले की घोषणा के बाद बैंकों, एटीएम के बाहर लंबी कतारों और लोगों की समस्याओं पर पणजी में एक समारोह के दौरान अपने संबोधन में भावुक हो गये मोदी ने लोगों से 30 दिसंबर तक सरकार को सहयोग देने को कहा।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं आपको वैसा ही भारत दूंगा, जैसा आप चाहते हैं।” उन्होंने नगदीरहित व्यवस्था पर और प्लास्टिक मनी को अपनाने पर जोर दिया।एक तरफ जोरदार तरीके से अपनी बात रखते हुए, वहीं बीच बीच में भावुक भी दिखाई दे रहे मोदी ने कहा कि वह अपने कदमों के नतीजे भुगतने को तैयार हैं क्योंकि कुछ ताकतें उनके खिलाफ हैं जिनकी 70 साल की लूट संकट में पड गयी है।

मोदी ने कहा, ‘‘मुझे पता है कि कुछ ताकतें मेरे खिलाफ हैं, जो मुझे जीने नहीं देना चाहतीं, वे मुझे बर्बाद कर सकती हैं क्योंकि उनकी 70 साल की लूट संकट में है, लेकिन मैं तैयार हूं।उन्होंने कहा, ‘‘यह सरकार ईमानदार लोगों को परेशान नहीं करना चाहती लेकिन बेइमानों को नहीं बख्शना चाहती। 50 दिन तक मेरा साथ दीजिए। भारत को लूटा गया था या नहीं? मैं यह सब रोकने वाला नहीं। मैं आजादी के बाद से 70 साल के भ्रष्टाचार के इतिहास को उजागर करंगा।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com