सतना। जिले में पुलिस द्वारा दो पत्रकारों की पिटाई का मामला सामने आया है। इस घटना के विरोध में आक्रोशित पत्रकारों ने सोमवार को थाने का घेराव किया और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
आरोप है कि पुलिस की अवैध वसूली, जुआ एवं अवैध शराब माफियाओं से मिलीभगत का खुलासा करने पर सोमवार को दो पत्रकारों नरेंद्र पटेल और जितेन्द्र सोनी पर पुलिसिया कहर टूट पड़ा।
पुलिस ने दोनों पत्रकारों को बेरहमी से न सिर्फ पीटा, बल्कि दोनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला भी दर्ज कर लिया। इस घटना से पत्रकारों में भारी आक्रोश है।
दोनों पत्रकार पुलिस अधीक्षक सहित सभी वरिष्ठ अधिकारियों को खुद को झूठे मामले में फँसाये जाने के सम्बन्ध में पहले ही लिखित आवेदन दे चुके हैं।
आक्रोशित पत्रकारों ने इस मामले में पुलिस के आला अधिकारियों की भूमिका पर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि पुलिस न पत्रकारों का मेडिकल करवा रही है और न ही उनकी फरियाद सुन रही है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper,  E-Paper & News Portal