भदोही। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बहुजन समाज पार्टी ने जिलों में भी तैयारियां तेज कर दी है। सोमवार को पार्टी ने भदोही की तीनों सीटों में से बचे एक सीट पर अपने प्रत्यासी की घोषणा कर दी।
जिले की सुरक्षित सीट औराई पर पार्टी ने बैजनाथ गौतम को उम्मीदवार बनाया है। बैजनाथ पिछले विधानसभा चुनाव में दूसरे नंबर पर थे और लंबे समय से बसपा से ही जुड़े हैं।
बताया जा रहा है कि बैजनाथ की पिछड़ी और मुस्लिम जातियों में अच्छी पकड़ है इसलिए पार्टी ने बैजनाथ को टिकट दी है। टिकट घोषणा औराई में हुई कार्यकर्ता बैठक में राज्यसभा सांसद व जोन कोआर्डीनेटर मुनकाद अली ने की है।
मुनकाद अली का कहना है कि बसपा ने अपनी पूरी तैयारी कर ली है। पार्टी ने 95 फीसदी सीटों पर अपने प्रत्यासी घोषित कर दिए हैं। जल्द ही बची हुई सीटों पर भी घोषणा कर दी जाएगी।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal