लखनऊ। समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने कहा है कि उनकी पार्टी चुनाव में पांच सौ व हजार के नोट बंद करने को विधानसभा चुनाव में मुद्दा बनाएगी।
शिवपाल मंगलवार को पार्टी कार्यालय में समाजवादी युवजन सभा के पदाधिकारियों और प्रांतीय कार्यसमिति के सदस्यों को संबोधित कर रहे थे। शिवपाल ने कहा कि समाजवादी पार्टी चुनाव में अचानक करेन्सी के बंद होने से जनता को आई दिक्कत को मुददा बनाएगी।
शिवपाल ने कहा कि कहा कि युवाओं को साम्प्रदायिकता के विरुद्ध निर्णायक संघर्ष में आगे आना होगा। युवा विचार से लैस होकर राजनीति करे, समाजवादी पार्टी उन्हें मंच, नेतृत्व व संरक्षण प्रदान करेगी।
युवाओं से जोश और होश के समन्वय के साथ आगे बढ़ने और अनुशासित रहने की अपील की। उन्होंने केन्द्र सरकार व रिजर्व बैंक आफ इण्डिया के गर्वनर से किसानों को बीज, कीटनाशक, उर्वरक की खरीद के लिए 500 और 1000 की नोट में छूट देने की मांग की।
युवाओं से जनता के दुःख-दर्द और परेशानियों को स्वर देने तथा जनता के साथ खड़े रहने के गुर बताए। यादव ने कहा कि साधनों के अभाव में भी समाजवादी नेताओं ने कभी पार्टी को कमजोर नहीं होने दिया।
समाजवादी पार्टी से सर्वाधिक युवा व छात्र जुड़े हैं। उन्होंने कहा कि जब वे युवा थे तो 18 से 20 घन्टे जनता और पार्टी का काम करते थे। युवाओं के पास काम करने की क्षमता अधिक होती है। नौजवानों में भटकनें की संभावना भी अधिक होती है इसलिए उन्हें सोच विचार कर हर कार्य करना चाहिए।
विधान परिषद सदस्य डा. अशोक बाजपेयी ने भी बैठक को संबोधित किया। बैठक की अध्यक्षता सयुस के प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक सिंह ‘आशू’ने किया।
उन्होंने युवाओं से नेताजी के जन्म दिवस, गाजीपुर रैली तथा विकास रथ में बढ-चढ़ कर भाग लेने का आग्रह किया। सयुस की प्रांतीय कार्यसमिति में सर्वसहमति से तय हुआ कि युवाओं को विचारधारा से जोड़ने व बौद्धिक खुराक देने के लिए चिंतन शिविरों तथा डिबेटिंग क्लासों का आयोजन होगा।
नेताजी के जन्म दिन के अवसर पर हर जिले से 78 युवा रक्तदान करेंगे। इस दिन सयुस द्वारा यतीमों में भोजन व वस्त्र का वितरण किया जायेगा। बैठक को समाजवादी सपा प्रवक्ता व सचिव दीपक मिश्र, सयुस के राष्ट्रीय विकास यादव, लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्रशेखर यादव,
पूर्व विधान परिषद सदस्य राकेश सिंह, सयुस के पूर्व राष्ट्रीय सचिव अमर पाल सिंह, अनिल सिंह ‘वीरू’, अमित जानी, मो. शाहिद, लोहिया वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष विजय यादव, मुलायम सिंह यूथ बग्रिेड प्रदेश अध्यक्ष अनिल वर्मा समेत कई नेताओं ने संबोधित किया।