नई दिल्ली। दिल्ली के महेन्द्र पार्क थाने के संजय नगर इलाके में एक पिता ने अपने दो बेटों की गला दबाकर हत्या कर दी। मृत बेटों की उम्र पंद्रह और आठ साल थी।
आरोपी पिता का नाम मुकेश है। बेटे आयुष और आर्यन क्रमशः दसवीं और चौथी क्लास में पढ़ते थे। मुकेश की पत्नी की गंभीर बीमारी के कारण डेढ़ साल पहले ही मौत हो चुकी है।
मुकेश ने हाल ही में मकान बनाया था| उसके पड़ोसी ने उसकी शिकायत एमसीडी में कर रखी दी थी कि उसका बनाया हुआ मकान अवैध है,
जिसको तोड़ने के लिए कल बृहस्पतिवार यानि 17 तारीख को एमसीडी वाले आने वाले थे। इससे परेशान होकर उसने अपने दोनों बच्चों की गला दबाकर हत्या कर दी।
मुकेश ने खुद ही पुलिस को फोन करके इस घटना की सूचना दी कि उसने अपने दोनों बेटों की गला दबाकर हत्या कर दी है। पुलिस को घर से एक तेज़ धार वाला चाकू भी मिला है जिसे पुलिस अपने साथ ले गई है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal