नई दिल्ली। सूचना एवं प्रसारण मंत्री वेंकैया नायडू ने बुधवार को कहा कि राजग सरकार संसद में सभी मुद्दों पर चर्चा के लिए तैयार है।
संसद के शीतकालीन सत्र के शुरू होने से पहले श्री नायडू ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि हमारी सरकार अच्छा काम कर रही है|
हमें किसी भी मुद्दे पर चर्चा करने में कोई दिक्कत नहीं है। हम संसद में विपक्ष के हर सवाल का जवाब देंगे।
उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार द्वारा देश में 500 और 1000 रूपए के नोट बंद किए जाने के फैसले के बाद विपक्ष बुधवार से शुरू हो रहे संसद के शीतकालीन सत्र में सरकार को घेरने में जुटा है। कांग्रेस समेत सभी विपक्षी दलों ने सरकार को घेरने की रणनीति बनाई है।