लखनऊ । लखनऊ के बापू भवन के एसी प्लांट में गुरुवार को अचानक आग लग गई। जिसमें ऐसी प्लांट जलकर खाक हो गया।
आग पर काबू पाने के लिए कई घंटों तक फायर बिग्रेड कर्मचारी लगे रहे। यह मामला कोतवाली हुसैनगंज इलाके का है।
बापू भवन में ग्राउंड फ्लोर पर एसी प्लांट में लोगों ने धुंआ उठते हुए देखा, लेकिन इससे पहले लोग कुछ समझ पाते धुएं ने आग का रूप ले लिया। देखते ही देखते आग कुछ ही देर में पूरे इलाके में फैल गई।
आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की 3 गाड़ियां मौके पर पहुंची। इसके बाद फायर बिग्रेड कर्मचारियों ने कई घंटे की कड़ी मशक्कत बाद आग पर काबू पाया। कार्यालय में रखा सामान जलकर राख हो गया। आग लगने के कारणों का पता जांच के बाद ही चल पाएगा।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal