शिमला। विपक्ष के नेता प्रेम कुमार धूमल ने कहा है कि एक तरफ कालेधन के खिलाफ देश लामबद्ध हो रहा है वहीं हिमाचल में कुछ ऐसे मामले सामने आये हैं जिससे लग रहा है कि प्रदेश सरकार जाने-अनजाने में कालेधन रखने वालों को प्रश्रय दे रही है।
धूमल ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि जनता से मिली कुछ शिकायतों के अनुसार परिवहन विभाग के कुछ बड़े अधिकारी कंडक्टरों पर बड़े नोटों को छोटे नोट से बदलने के लिए दबाव डाल रहे हैं।
ऐसे में अगर यह सरकार की जानकारी में है तो निश्चितरूप से शर्मनाक है और अधिकारियों के स्तर पर इस तरह की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है तो इन मामलो की जांच होनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि कालेधन के खिलाफ इस लड़ाई में सकारात्मकता दिखाकर प्रदेश सरकार को इस तरह के किसी भी आरोपों की तेजी से जांच करनी चाहिए जिससे सच्चाई सामने आकर इस तरह की अफवाहों पर रोक लग सके।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि केन्द्र सरकार की नोटबंदी के फैसले व नोट बदलने की प्रक्रिया में शुरूआती कठिनाई के पश्चात अब हालात तेजी से सामान्य हो रहे हैं। प्रदेश में लम्बी कतारें देखने को नहीं मिल रही है।
उन्होंने कहा कि जनता भी इस बात को भली भांति समझ गई है कि जो कालाधन बाहर आएगा, अंततः उनके और इस देश के विकास पर लगेगा और इस बात को भी समझ गई है कि जिन भ्रष्टाचारियों पर आघात हुआ है वह कुछ समय तक तो बौखलाहट व सदमो में उल-जलूल बयानबाजी करते रहेंगे और देशहित में लिए गए इस फैंसले के विरोध में किसी भी स्तर की बयानबाजी करते रहेंगे।