Friday , January 10 2025

गुलाम नबी आजाद के बयान पर भड़की हरियाणा बीजेपी

 

चंडीगढ़। भारतीय जनता पार्टी हरियाणा के प्रदेश मीडिया प्रमुख राजीव जैन ने कहा है कि राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद द्वारा पाकिस्तानी आतंकवादियों द्वारा उडी हमले में मारे गए भारतीय जवानों की तुलना नोटबंदी के दौरान हो रही स्वाभाविक मौत से करने का बयान हमारे जवानों की शहादत का अपमान करने वाला है।gu

उन्होंने कहा कि देश में विपक्ष की जिम्मेदारी निभाना भी कांग्रेस के बूते की बात नहीं रही। उन्होंने कांग्रेसियों को नसीहत दी कि वह स्वाभाविक मौतों पर राजनीति करने से बाज आएं।

शुक्रवार को जारी बयान में प्रदेश भाजपा मीडिया प्रमुख राजीव जैन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश के विरूद्ध बाहरी एवं अदंरूनी स्तर पर असामाजिक तत्वों द्वारा बनाए गए ताने-बाने को तोड़ने के लिए 500 एवं एक हजार रूपए के नोटबंद करने का निर्णय लिया गया। इससे न केवल आतंकवाद, अपितु कालाधन, महंगाई की कमर तोड़ने में मदद मिलेगी।

उन्होंने कहा कि नोटबंदी के निर्णय पर सरकार के निर्णय को तकलीफ सहते हुए आम नागरिक भी सराहना कर रहा है, जबकि विपक्ष राजनीतिक रोटियां सेंकने की कोशिश कर रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस देश निर्माण में अपना योगदान देने की बजाय हमारे जवानों की शहादत को गालियां देने पर उतारू हो गए हैं।

भाजपा नेता राजीव जैन ने कहा कि राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद कांग्रेस की उस विचारधारा को आगे बढ़ा रहे हैं, जहां उनकी मंशा जवानों की हिम्मत तोड़ने की है। उन्होंने कहा कि खून की दलाली जैसे बोल बोलने और स्वाभाविक मौत अथवा आत्महत्या जैसे मामलों में कांग्रेसी ओछी राजनीति करने पर उतर आए हैं। उन्होंने कांग्रेसियों को नसीहत देते हुए कहा कि वह स्वाभाविक मौतों पर राजनीति करने की

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com