छपरा। कोपा थाना क्षेत्र के हसुलाही गांव के समीप स्वर्ण आभूषण व्यवसायी को गोली अपराधियों ने गोली मार दी जिससे गम्भीर रूप से घायल हो गयें हैँ। अपराधियो की धरपकड़ के लिये पुलिस जुट गई है।
हालांकि समाचार भेजे जाने तक किसी अपराधी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है। थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अलग से टीम गठित की गई है। उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा । घटना के बाद स्वर्ण आभूषण व्यवसाय करने वालों में भय है । समाचार भेजे जाने तक इस मामले में कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई जा सकी है।
यह घटना उस समय हुई जब कोपा थाना क्षेत्र के सवरी गांव निवासी जितेंद्र सराफ साधपुर बाजार स्थित अपनी दुकान बन्द कर बाईक से घर आ रहा था तभी हसुलाही गांव स्थित मखदूम बाबा के स्थान के समीप अपराधियों ने लूट की वारदात को अंजाम देने का प्रयास किया। लेकिन ग्रामीणों को आते देख अपराधियों ने व्यवसायी पर गोली चला दी जिसमें वह घायल हो गया। उधर, वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी फरार हो गए ।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal