न्यूयॉर्क। अमरीका के एक अखबार ने अमरीका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की अपने भारतीय कारोबार सहयोगियों से मुलाकात पर सवाल उठाए हैं।
अखबार ने कहा है, ट्रंप अपने कारोबारी हित साधने के लिए अपनी सरकारी हैसियत का इस्तेमाल कर रहे हैं। सरकारी नियम-कायदों के जानकारों के अनुसार इस मुलाकात में क्या बातें हुईं, इस पर ध्यान देना जरुरी है।
ट्रंप से भारतीय कारोबारी- सागर चोरडि़या, अतुल चोरडि़या और कल्पेश मेहता ने न्यूयॉर्क में मुलाकात की थी। तीनों ने कहा था कि उन्होंने ट्रंप ने अपना कारोबार बढ़ाने के विषय में बात की थी।
अमरीका की दक्षिण एशिया मामलों की सहायक सचिव निशा देसाई बिस्वाल का कहना है कि भारत-अमरीका रिश्तों में पीछे आना किसी के हित में नहीं भारत और अमरीका के बीच संबंधों का दायरा इतना विकसित है कि उनमें पीछे आना किसी के हित में नहीं रहेगा। उन्होंने कहा कि भारत के साथ अमरीका के संबंध का दायरा वैश्विक है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal