बीजापुर । बीजापुर जिले के नक्सल प्रभावित आवापल्ली थाना क्षेत्र के मारुड़बाका पंचायत के सरपंच से चेरामंगी सीआरपीएफ 229 बटालियन के जवानों ने जांच के दौरान एक लाख रुपए जब्त किए हैं।
सरपंच तिरुपति गांव से पैसे लेकर बीजापुर मुख्यालय जा रहा था। चेरामंगी कैम्प में जवानों ने सरपंच के बैग की तलाशी की तो इसमें पांच सौ और हजार के नोट के एक लाख रुपए मिले।
इस राशि के बारे में जब जवानों ने सरपंच से पूछताछ की तो वह कोई हिसाब नहीं दे सका। आवापल्ली पुलिस ने धारा 102 के तहत कार्रवाई कर धारा 91 के तहत हिसाब न देने पर सरपंच को नोटिस जारी किया है।
यहां उल्लेख करना लाजिमी होगा कि प्रधानमंत्री मोदी के नोटबंदी के बाद यह बात सामने आ रही है कि इस फैसले से नक्सलियों को हजारों करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है।
नक्सली इस राशि को ग्रामीणों और व्यापारियों के जरिए बदलवाने की कोशिश कर रहे हैं। इसके तहत पुलिस ने पूरे बस्तर संभाग में सर्चिंग अभियान तेज कर दिया है। कैम्प व थानों में गहन सर्चिंग की जा रही है।
हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। कल ही पामेड़ इलाके से पुलिस ने एक ग्रामीण से 6 लाख रुपए बरामद किए थे जिसे नक्सलियों के होने का दावा किया जा रहा है।