चंडीगढ़। पंजाब के दस दिवसीय दौरे के दूसरे दिन अरविन्द केजरीवाल ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कैप्टन अमरिंदर व उनके परिवार पर निशाना साधा।
केजरीवाल ने आरोप लगाया कि कैप्टन के परिजनों का स्विस बैंक में एकाउंट है। आप सुप्रीमो व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल सोमवार को बठिंडा में कार्यकर्ताओं को सम्बोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि पंजाब के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह व उनकी पत्नी परनीत कौर तथा बेटे रणइंदर सिंह का स्विस बैंक में खाते है। केजरीवाल ने केन्द्र सरकार से मांग की कि वह कैप्टन परिवार के स्विस बैंक में स्थित खातों को सीज कर उसमें जमा धन को जब्त कर लें।
केजरीवाल ने कहा कि भ्रष्टाचार के मामले में कांग्रेस व अकाली दल एक ही जैसे हैं। उन्होंने दावा किया कि पंजाब विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को स्पष्ट बहुमत मिलेगा।
आप की सरकार बनते ही इन सभी भ्रष्टाचारी लोगों को उनकी सही जगह भेजा जाएगा। केजरीवाल ने केन्द्र सरकार द्वारा 500 और 1000 के नोटों की बंदी पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह एक बहुत बड़ा घोटाला है।