रोहतक। हरियाणा का एक और बेटा अपने वतन के लिए शहीद हो गया। राय सिंह का जन्म रोहतक जिले के खेड़ी सांपला गांव में 22 जून 1976 को हुआ था। वे अगस्त 1995 में बी.एस.एफ. में भर्ती हुए थे।
वे जम्मू कश्मीर के राजौरी सैक्टर में भारत पाकिस्तान सीमा पर वर्तमान में तैनात थे। राय सिंह जुलाई में छुट्टी पूरी कर अपनी ड्यूटी पर गया था।
देश का वीर सपूत राय सिंह जम्मू कश्मीर के राजौरी सैक्टर में पाकिस्तानी सेना को मुंहतोड़ जवाब देते हुए शहीद हो गए। उनकी शहादत पर उनके गांव खेड़ी सांपला में गम का माहोल है।
वह एक गरीब परिवार से थे। राय सिंह 4 भाई हैं । उनका एक भाई रमेश कुमार भी बी.एस.एफ. से सेवानिवृत्त हो गए हैं। परिवार में एक बूढ़ी मां, पत्नी सुनीता व बेटे हितेष, कर्मबीर व पारस हैं। परिवार को अपने बेटे की शहादत पर गर्व है।