नई दिल्ली । आसाराम को सुप्रीम कोर्ट ने फिलहाल जमानत देने से इनकार कर दिया है । उनकी अर्जी पर अगली सुनवाई 28 नवंबर को होगी। आसाराम नाबालिग से दुष्कर्म के आरोप में तीन सालों से जोधपुर की जेल में बंद हैं ।
उनकी अंतरिम जमानत अर्जी पर सुनवाई के दौरान गुजरात सरकार ने कहा कि आसाराम के खिलाफ सूरत मामले में ट्रायल छह माह में खत्म हो सकता है ।
आसाराम ने याचिका दायर कर कहा है कि उनकी हालत लगातार खराब हो रही है इसलिए दिल्ली के एम्स में इलाज कराने की अनुमति दी जाए । कोर्ट ने पिछली सुनवाई में आसाराम का इलाज जोधपुर स्थित एम्स में कराने का आदेश दिया था । इसी आदेश पर आसाराम ने संशोधन की मांग की है ।